बागबेड़ा गणेश नगर मैदान के समीप क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता जी के द्वारा 76 वॉ गणतंत्र दिवस के अवसर पर चीफ गेस्ट जिला अध्यक्ष राकेश साहू ने झंडा तोलन किया झंडा

अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा बागबेड़ा क्षेत्रीय कमेटी के द्वारा बागबेड़ा गणेश नगर मैदान के समीप क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता जी के द्वारा 76 वॉ गणतंत्र दिवस के अवसर पर चीफ गेस्ट जिला अध्यक्ष राकेश साहू ने झंडा तोलन किया झंडा तोलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला वरीय उपाध्यक्ष शिवलोचन शाह अशोक साव पूजा साव जितेंद्र गुप्ता सत्यदेव प्रसाद इंद्र नारायण साह गौतम साहू आनंद गुप्ता केडी प्रसाद अभय प्रसाद उमेश साहू बबन साव मनोज कुमार साहू विक्की साहू जनक बिहारी गुप्ता महिला अध्यक्ष पूजा साहू रीता देवी भारती गुप्ता पूजा देवी तनीषा गुप्ता शुभम गुप्ता सपना देवी श्रीनिवास अन्य सम्मानित सदस्यगन मौजूद थे

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता