अज्ञात चोरों ने काशी साहू कॉलेज में लगा समरसेबल पंप चुरा लिया।
सरायकेला। काशी साहू कॉलेज सरायकेला के विज्ञान भवन के सामने लगा समरसेबल पंप की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा की गई है। इस संबंध में कॉलेज के गार्ड महावीर पड़िहारी ने सरायकेला थाना को लिखित सूचना देते हुए बताया है कि कॉलेज के तीनों गार्ड श्रीराम तियु, महावीर पड़िहारी एवं सत्येंद्र ठाकुर के अनुसार रात्रि 1:00 तक पंप सुरक्षित था। बीते बुधवार को महाविद्यालय में आयोजित स्वागत सह विदाई समारोह के बाद टेंट वाले अपने कार्य के लिए रात में बहुउद्देशीय भवन में रुके थे। टेंट वालों ने रात्रि 1:00 बजे तक काम किया। और सुबह 7:00 बजे महाविद्यालय से गए थे। गार्ड महावीर ने बताया है कि उसे बृहस्पतिवार की सुबह 10:00 बजे जानकारी मिली कि विज्ञान भवन के पास का समरसेबल पंप चोरी हो गया है। गार्ड महावीर ने सरायकेला थाना प्रभारी से इस संबंध में उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।