CKP : रेलकर्मियों की सक्रियता देखने रात में निकले DRM, दिन में TTE की वसूली का वीडियो वायरल

CKP : रेलकर्मियों की सक्रियता देखने रात में निकले DRM, दिन में TTE की वसूली का वीडियो वायरल

buzz4ai

चक्रधरपुर रेल मंडल में पदस्थापना के बाद से ही नये डीआरएम तरुण हुरिया लगातार दौरा-निरीक्षण कर यह संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं कि व्यवस्था में सुधार के लिए वह हर मुमकीन प्रयास करेंगे लेकिन लापरवाही को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जायेगा. बीते दिनों डीआरएम अचानक रात के समय टाटानगर पहुंच गये. यहां उन्होंने रेलकर्मियों की सतर्कता के साथ व्यवस्था को भी देखा.

डीआरएम की सख्ती के इतर दिन के उजाले में रेलमंडल के एक टीटीई की वसूली का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. इसमें ऑन डयूटी TTE एक वृद्ध महिला से रुपये लेकर आगे बढ़ते दिख रहा. वायरल वीडियो में यह दिखायी पड़ रहा है कि वृद्ध सब्जी विक्रेता के पास टीटीई आते है और उनके हाथों से कुछ लेकर आगे बढ़ जाते हैं. ।

यह वीडियो टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का बताया जा रहा है. उस समय ट्रेन राउरकेला से मनोहरपुर की ओर बढ़ रही है. तभी एक टीटीई सब्जी बेचने वाली एक बुजुर्ग गरीब महिला जो ट्रेन के फर्श पर बैठी थी उसके पास पहुंचे. उन्होंने इशारा किया और बुजुर्ग महिला ने साड़ी के दुपट्टे में बांध रखा 20 रुपये का नोट निकालकर टीटीई को दे दिया. पैसा लेकर टीटीई आगे बढ़ गये.

किसी रेल यात्री ने घटना को मोबाइल के कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया है. टीटीई द्वारा गरीब वृद्धा से पैसे वसूलने का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. रेलवे कॉमर्शियल से जुड़े TTE की इस गतिविधि पर सीनियर डीसीएम कार्यालय की टिप्पणी अब तक सामने नहीं आयी है. हालांकि वायरल वीडियो पर रेलकर्मी ही यह टिप्पणी करते सुने गये कि डीआरएम की सख्ती का भय कॉमर्शियल के लोगों को नहीं है.

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.