आम जनता को बजट में राहत एवं अधिकाधिक सुविधा और झारखण्ड के विकास की सरकार से अपील : बंधु तिर्की

आम जनता को बजट में राहत एवं अधिकाधिक सुविधा और झारखण्ड के विकास की सरकार से अपील : बंधु तिर्की

buzz4ai

वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर से मिले बंधु तिर्की

रांची : पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य, झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने आज राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर से मुलाकात की. पिछले विधानसभा चुनाव में जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र की एक प्रति उन्होंने श्री किशोर को भेंट करते हुए उनसे अपील की कि सरकार के आगामी बजट में आम जनता को अधिक से अधिक राहत और सुविधा देने के साथ ही झारखण्ड के विकास पर जोड़ देना बहुत जरूरी है. श्री तिर्की ने श्री किशोर को शुभकामनायें दी और विश्वास व्यक्त किया कि उनके अनुभव का सीधा-सीधा लाभ ना सिर्फ झारखण्ड बल्कि यहाँ के लोगों को भी मिलेगा। इसके बाद श्री तिर्की ने कार्मिक सचिव वंदना डाडेल से भी मुलाकात कर उन्हें नये साल की शुभकामनायें देते हुए 2017 में अंतिम रूप से चयनित ईटकी एवं नगड़ी के गृहरक्षकों की नियुक्ति का आग्रह किया। ज्ञातव्य है कि 2017 में गृहरक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान ही बेड़ो प्रखण्ड से अलग कर ईटकी तथा रातू प्रखण्ड से अलग कर नगड़ी प्रखण्ड का गठन किया गया था जिसके कारण सम्बंधित ईटकी एवं नगड़ी प्रखण्ड के अंतिम रूप से चयनित गृहरक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी थी।
आज ही श्री तिर्की ने ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय से भी भेंट की और विश्वास व्यक्त किया कि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सरकार अभूतपूर्व कार्य करते हुए कीर्तिमान कायम करेगी।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.