Ranchi रांची : दुमका में सैलानियों के लिए वन विभाग का इको कॉटेज तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बहुत जल्द दुमका में आप वन विभाग के इको कॉटेज में रहकर झारखंडी वादियों की खूबसूरती का यूं लुत्फ उठा सकेंगे. कहां पर बनाया गया है इको कॉटेज, क्या है खासियत • दुमका जिला मुख्यालय से करीब तीस किलोमीटर की दूरी पर मसानजोर के निकट धाजापाड़ा पहाड़ी पर बनाया गया है इको कॉटेज
• 11 इको कॉटेज का किया गया है निर्माण
• खूबसूरत इंटीरियर डिजाइनिंग के साथ एसी भी लगाया गया है. •
कॉटेज में अटैच बाथरूम की भी है व्यवस्था •
कंक्रीट के पीलर के ऊपर लोहे के स्ट्रक्चर के ऊपर वुडेन फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर से किया गया है काटेज निर्माण •
सैलानियों के लिए काटेज में उपलब्ध है लक्जरी सुविधा • काटेज तक पहुंचने के लिए पहाड़ काट कर रास्ता भी बनाया गया है •