सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (सीयूजे) की बीएड की छात्रा से छेड़खानी की घटना निंदनीय

सेवा में,
समाचार संपादक
रांची
विषय:- सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (सीयूजे) की बीएड की छात्रा से छेड़खानी की घटना निंदनीय

buzz4ai

महाशय,
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (AIDSO ) झारखंड राज्य सचिव सोहन महतो ने निम्न प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की

सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (सीयूजे) की बीएड की छात्रा से यूनिवर्सिटी के ही चार छात्रों पर छेड़खानी की घटना सामने आई है जो निंदनीय है। लगातार देश भर में महिलाओं छात्राओं पर अपराध की घटना लगातार बढ़ रही है। हाल ही में RG Kar मेडिकल कॉलेज कोलकाता की घटना, जो पूरे देश ही नहीं दूसरे देश में इसका विरोध प्रदर्शन कई दिनों तक चला और आज भी चल रहा है और इसके बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड की घटना छात्राएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है। इस तरह की घटनाएं स्कूल-कॉलेज सभी जगह हो रही है लेकिन सरकार दोषियों को कठोर सजा देने के बदले उसे बचाने का प्रयास कर रही है । हमारा संगठन मांग करता है कि इस घटना की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए।

1. छात्राओं एवम महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित किया जाए।
2.सुनसान जगहों में सीसीटीवी तथा स्ट्रीट लाइटों का बंदोबस्त किया जाए,
3.मामला का उचित विश्लेषण करके सभी आरोपियों को उदाहरण मूलक सजा दी जाए
4. यौन उत्पीड़न के खिलाफ जीएस कैश (GSCASH ) का गठन किया जाए।5. विश्वविद्यालय अपना सीमा निर्धारण करें ।
6. छात्रों के लिए पर्याप्त छात्रावास की व्यवस्था की जाए ।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This