हैदराबाद : ऑल तेलंगाना तेलुगु समाजम के अध्यक्ष जी संजीव राव ने आज कार्तिक महीना का अंतिम दिन बाबा भोलेनाथ का आभिशेकम किया गया,उन्होने कहा कार्तिक महीना का शुरुआत होते ही तेलुगु समाज के लोग इस मंदिर में आकर रोज दीया जलाकर बाबा भोलेनाथ से सुख शांति के लिए प्रार्थना करते है ,जो आज कार्तिक महीना समापन हो गया है इस उपलक्ष पर बाबा भोलेनाथ का आभिशेकम किया गया , इस मौके पर वेंकटापुरम क्षेत्र के सभी तेलुगु समाज के लोग उपस्थित थे।