आदिवासियों और मूलवासियों का विकास के लिए समीर महंती को विजयी बनाएं

आदिवासियों और मूलवासियों का विकास के लिए समीर महंती को विजयी बनाएं

buzz4ai

चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बड़ामारा पंचायत के बड़ामारा गांव में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर महंती के पक्ष में जनसंपर्क अभियान को चलाया गया। जिसमें लोगों को संबोधित करते हुए झामुमो के बरीष्ठ नेता गोपन परिहारी जी ने कहा कि आदिवासी के उत्थान के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा को दिल्ली भेजना होगा, तब जाकर आदिवासियों और मूलवासीयों का सर्वांगीण विकास होगा, आने वाले दिनों में हमारे बच्चों की भविष्य अच्छा होगा। इसलिए हमें समीर महंती को भारी मतों से वोट देकर जिताना होगा तथा हेमंत सोरेन की जो राज्य के जनताओं के प्रति विकास का जो सपना है तब जाकर साकार होगा। सभी ने एक श्वर में विजयी का हुंकार भी दिए। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, बीस सुत्री अध्यक्ष साहेब राम मांडी, शिवचरण हाँसदा, बैद्यनाथ माहाली, विक्रम मांडी, ईश्वर टूडू, सहदेव गोप, शक्ति पद घोष, हिकीम हांसदा, काली शंकर राना, रवीन्द्र नाथ मुर्मू, गोकुल गोप, अंगत गोप, अशोक गोप, जीतेन गोप, मनोज गोप, अजय गोप आदि समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

Recent Post

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय

Live Cricket Update

You May Like This

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय