राँची।प्रवर्तन निदेलाय (ईडी) ने बड़गाई अंचल के बरियातू स्थित 8.86 एकड़ जमीन मामले में गुरुवार की रात एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की।

राँची।प्रवर्तन निदेलाय (ईडी) ने बड़गाई अंचल के बरियातू स्थित 8.86 एकड़ जमीन मामले में गुरुवार की रात एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने इस मामले में शामिल तीन अभियुक्तों को गुरुवार की रात 9.30 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में फर्जी डीड लिखने वाला हजारीबाग में मुंशी के पद पर पदस्थापित मो. इरशाद और कोलकता स्थित रजिस्ट्रार ऑफ इंश्योरेंस के दो कर्मी तापश घोष व संजीत कुमार शामिल है। इन तीनों को ईडी आज शुक्रवार को पीएमएलए के विशेष कोर्ट में प्रस्तुत करेगा। इन तीनों को ईडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से आग्रह करेगा। इनके विरुद्ध ईडी फर्जी डीड तैयार करने के मामले में कई साक्ष्य मिले है। जिसके आधार पर ईडी इनकी रिमांड कोर्ट से लेने के लिए लिए प्रे करेगा।
जमशेदपुर

buzz4ai

जमशेदपुर लोकसभा के इंडिया गठबंधन एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी एवं झामुमो के सभी विधायक के द्वारा जमशेदपुर लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रधान कार्यालय साकची स्थित पैनोरमा सेंटर में खोला गया जिसमें की झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी समीर कुमार महंती एवं पार्टी के विधायक रामदास सोरेन ,मंगल कालिंदी, संजीव सरदार तथा इंडिया गठबंधन के पार्टी के सभी नेता मौजूद थे।
बाइट: समीर कुमार महंती, प्रत्याशी JMM
रामदास सोरेन, विधायक,jmm

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This