जमशेदपुर के केंद्रीय मुखी समाज
मूलनिवासी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को रंगदारी मांगने की झूठी शिकायत के संबंध से एसएसपी को ज्ञापन सौंपे है. सौंपे गये ज्ञापने में मुखि समाज के सदस्यों ने बताया कि वहां के स्थानीय ठेकेदार और उसकी पत्नी ने पांच दलित और आदिवासी महिला और उनके पतियों पर 5 लाख रुपये रंगदारी मांगने का झूठा मुकदमा थाने में दर्ज कराया है. मुखी समाज के उपाध्यक्ष राकेश मुखी ने बताया कि परसुडीह स्थित गांधी मैदान सोपोडेरा में एक सार्वजानेक रास्ते पर अतिक्रमण कर घेराबंदी की जा रही थी, इसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया. इस विरोध पर स्थानीय ठेकेदार धनंजय मुंडा की पत्नी इंद्राणी मुंडा ने 5 दलित महिलाओं और उनके पतियों पर 5 लाख रूपये मांगने का मुकदमा थाना में दर्ज कराया है. उनका कहना है कि यह आरोप गलत है, उन दलित लोगों पर झूठा मुकदमा दायर किया गया है. इस मामले में दलितो पर निष्पक्ष जांच की मांग एसएसपी से की गयी
