जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत विभिन्न मंडलों में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को भी जारी रहा।

भाजपा ने पोटका विधानसभा के आसनबनी एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मानगो एवं उलीडीह मंडल में चुनावी कार्यालय का किया शुभारंभ, सांसद बिद्युत महतो ने उद्घाटन के पश्चात कार्यकर्ताओं के संग की चुनावी चर्चा, जनसंपर्क अभियान तेज करने का किया आह्वान।

buzz4ai

जमशेदपुर: भाजपा की ओर से आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत विभिन्न मंडलों में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को पोटका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आसनबनी मंडल एवं पश्चिम विधानसभा अंतर्गत मानगो एवं उलीडीह मंडल के चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार, जमशेदपुर लोकसभा संयोजक सह प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, सह संयोजक राजकुमार श्रीवास्तव, पश्चिम विधानसभा प्रभारी चंद्रशेखर मिश्रा समेत अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से किया। भाजपा की ओर से एक ओर जहां नीमपुरा चौक में आसनबनी मंडल का चुनावी कार्यालय बनाया गया है। तो वहीं, मानगो चौक के समीप मानगो मंडल एवं एनएच 33 के चंद्रावती नगर में उलीडीह मंडल का कार्यालय बनाया गया है। कार्यालय उद्घाटन के पश्चात सांसद बिद्युत महतो ने मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के संग विस्तारपूर्वक चुनावी चर्चा की और जनसंपर्क अभियान को बूथ स्तर पर संपादित करने एवं अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान आसनबनी मंडल अध्यक्ष हलधर दास, मानगो मंडल अध्यक्ष बिनोद राय, उलीडीह मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान समेत अन्य वरीय नेतागण मौजूद रहे।

इस अवसर पर कमल किशोर, मनोज राम, नीरज सिंह, विकास सिंह, रीता मिश्रा, जटाशंकर पांडेय, संजीव सिन्हा, राकेश सिंह, अनिल मोदी, हरिकिशोर तिवारी, प्रीति सिन्हा, सुशील पांडेय, श्वेता कुमारी, रश्मि भारद्वाज समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।