जमशेदपुर के पीएम मॉल के बाहर वाहन पार्किंग लगाने के विवाद में बिरसानगर निवासी सन्नी सिंह को पीएम मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने मिलकर सामूहिक पिटाई कर दी

जमशेदपुर के पीएम मॉल के बाहर वाहन पार्किंग लगाने के विवाद में बिरसानगर निवासी सन्नी सिंह को पीएम मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने मिलकर सामूहिक पिटाई कर दी।
घटना लगभग 1.30 बजे की है।

buzz4ai

जब सन्नी अपनी मोटरसाइकिल को मॉल के बाहर खड़ी कर अंदर जाना चाह रहे थे. सन्नी ने जिस जगह गाड़ी खड़ी की वहां पहले से ही कुछ वाहन खड़े थे, लेकिन सन्नी को मॉल के सिक्योरिटी गार्ड गाड़ी नहीं लगाने दे रहे थे. सन्नी ने उस सिक्योरिटी गार्ड से कहा भी कि मुझे पांच मिनट में ही लौटना है, जैसे ही सनी ने अपने कदम बड़ाए,  दूर खड़े एक गार्ड ने कहा कि 10/- की औकात नहीं है और मॉल घूमने चले आएं हैं। इस बात को लेकर सनी और सिक्योरिटी गार्ड के बीच बहस हों गई फिर क्या था  वह मौजूद चार की संख्या में सिक्योरिटी गार्डों ने मिलकर घेरकर  सनी की सामूहिक पिटाई कर दी।  जिससे सन्नी का सिर फट गया. सन्नी ने इसकी शिक़ायत बिष्टुपुर थाना में दर्ज कराई जिसके बाद उसे ईलाज के लिए एमजीएम भेज दिया गया जहां उसे तीन टांके लगाए गए हैं।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।