अगर पृथ्वी को बचाना है तो हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक बड़ा पेड़ लगाना ही होगा

अगर पृथ्वी को बचाना है तो हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक बड़ा पेड़ लगाना ही होगा

buzz4ai

एक पेड़ साल भर में लगभग 700 किलोग्राम ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है

 

एक पेड़ साल भर में लगभग 20 टन कार्बन डाइऑक्साइड सोख्ता है

आनंद मार्ग ने सोनारी एवं गदरा के ग्रामीण क्षेत्र में 100 पौधा का वितरण किया

एक पेड़ साल भर में लगभग 20 किलोग्राम धूल को सोख्ता सकता है

एक पेड़ लगभग 80 किलोग्राम तक पारा, लिथियम एवं लेट जैसे जहरीले धातुओं के मिश्रण को सोख्ता हैऔर जमीन को उपजाऊ बनाता है

जमशेदपुर : 22 अप्रैल 2024

आज पृथ्वी दिवस पर सुबह 8:00 बजे से 10:00 तक आनंद मार्ग ने सोनारी एवं गदरा के ग्रामीण क्षेत्र कदमा में त्रिफला आंवला, बहेडा, और हरितकी (हरड) त्रिफला शब्द का शाब्दिक अर्थ है “तीन फल” के 100 पौधे का वितरण किया गया । वन को बचाने पर ज्यादा से ज्यादा जोर दिया गया एवं वन के महत्व को बताया गया।
निशुल्क पौधा वितरण कर लोगों को सुनील आनंद ने बताया कि
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से लोगों के बीच साल ,सागवान , गमार ,अकाशीया ,आम ,कटहल जामुन , आंवला तथा शहर के लोगों के बीच अन्य तरह के भी औषधीय पौधे छोटे गमले के पौधे से लेकर फलदार ,औषधीय एवं फॉरेस्ट प्लांट तक वितरित किया जा रहा है प्रत्येक व्यक्ति को इच्छा अनुसार 5 से भी ज्यादा पौधा दिया जाता है।पेड़ पौधे के विशेषता को बताते हुए सुनील आनंद ने कहा कि अगर पृथ्वी को बचाना है तो हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक बड़ा पेड़ लगाना ही होगा। एक पेड़ साल भर में लगभग 700 किलोग्राम ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है।एक पेड़ साल भर में लगभग 20 टन कार्बन डाइऑक्साइड सोख्ता है ।एक पेड़ साल भर में लगभग 20 किलोग्राम धूल को सोख्ता सकता है।एक पेड़ लगभग 80 किलोग्राम तक पारा, लिथियम एवं लेट जैसे जहरीले धातुओं के मिश्रण को सोख्ता है और जमीन को उपजाऊ बनाता है।एक तैयार पेड़ तापमान को 1 डिग्री से 5 डिग्री तक कम करता है,
एक बड़ा तैयार पेड़ साल भर में 3,700 लीटर तक बारिश करवाने में मदद करता है एवं एक तैयार पेड़ 3,500 लीटर पानी को जमीन तक पहुंचा कर ग्राउंड वाटर लेवल को बढ़ाता है । मानव कल्याण के लिए
प्राकृतिक के इसी कमी को पूरा करने के लिए आनंद मार्ग की ओर से एक छोटा सा प्रयास निशुल्क पौधा वितरण प्राकृतिक कल्याण के लिए किया जा रहा है ।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।