जमशेदपुर : गर्मी की अभी शुरुआत हुआ ही है कि पुरे शहर में पानी को ले कर त्राहि-त्राहि मचा हुआ है,

शहरवासियों को इस भीषण गर्मी में चाहिए प्रति व्यक्ति 200 लीटर पानी, टेंकर के पानी से मिल रही है थोड़ी राहत
• पूर्वी सिंहभूम जिला में पानी का गहराता जा रहा है जल संकट
• शहरवासियों को पानी बचाने की है सक्त जरूरत
जमशेदपुर : गर्मी की अभी शुरुआत हुआ ही है कि पुरे शहर में पानी को ले कर त्राहि-त्राहि मचा हुआ है, हर जगह पानी कि समस्या को ले कर बातचीत हो रही है, आने वाले समय में पूर्वी सिंहभूम जिला मैं पानी का संकट गहराता चला जायेगा, जिस पर शायद ही किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान केन्द्रित हो, आपको बता दे कि इसी संकट कि घडी में जय महाकाल सेवा संघ के मुख्य सरंक्षक और भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सिंह के द्वारा लगातार कई वर्षो से निरंतर निशुल्क पानी के टेंकर की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिससे लगातार प्रत्येक वर्ष भीषण गर्मी में वंचित लोगो को राहत मिल रही है|
प्रत्येक वर्ष में होने वाली जल की समस्या
हर साल गर्मी आने से पहले पानी की किल्लत पुरे शहर में देखने को मिल जाता है, लोगो के पास नदियों और नालो का ही विकल्प शेष रह जाता है, पीने तक का साफ़ पानी मिलना मुश्किल हो जाता है, क्षेत्र जैसे मानगो, उलीडीह, कदमा, सोनारी, जुगसलाई, बागबेडा आदि बस्तियों में जल संकट हर गहराता जा रहा है|
टैंकर के पानी से थोड़ी राहत
जय महाकाल सेवा संघ के मुख्य सरक्षक और भाजपा नेता नीरज सिंह ने टेंकर से आज कदमा क्षेत्र के बागे बस्ती, मरीन ड्राइव में लोगो को भरी दोपहर में खुद निशुल्क शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जिससे लोगो को लगातार थोड़ी राहत मिल रही है|
प्रति व्यक्ति 200 लीटर पानी की खपत
आज जमशेदपुरवासियों को प्रति व्यक्ति अधिकतम 200 लीटर पानी की जरुरत है लेकिन उसकी आपूर्ति नहीं हो पा रही है, पानी की कमी होने से लोगो के दिनचर्या में काफी दिक्कत हो रहा है|

buzz4ai

पानी बचाने की है सक्त जरूरत
रेन वाटर हार्वेस्टिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जैसे जैसे हम देख रहे है कि भू जल स्तर दिन व दिन नीचे उतरता जा रहा है और लोगो को पानी की आपूर्ति से वंचित होना पड़ रहा है, बड़े बड़े फ्लेट में पानी की अधिक बर्बादी होती है जिससे आम लोगो को पानी नहीं मिल पाता है|

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।