जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार एनसीसी कैडेट के साथ उप विकास आयुक्त सह स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी ने किया संवाद, युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का दिया संदेश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार एनसीसी कैडेट के साथ उप विकास आयुक्त सह स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी ने किया संवाद, युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का दिया संदेश

buzz4ai

युवा मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ हैं, युवा लोकतंत्र में अपनी भागीदारी के प्रति जिम्मेदारियों को समझें, मतदान के दिन मौज मस्ती के बजाय पहले मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान करें फिर कोई अन्य काम करें । विभिन्न स्कूल- कॉलेज से जुड़े एनसीसी कैडेट युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण निभा सकते हैं… ये बातें उप विकास आयुक्त सह स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री मनीष कुमार ने कही। समाहरणाल सभागार में एनसीसी कैडेट के साथ आयोजित संवाद में चुनावी जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। चुनाव संबंधी क्विज प्रतियोगिता में पूछे गए सवाल का सही जबाव देने वाले कैडेट को उप विकास आयुक्त ने अपने हाथों सम्मानित किया ।

अपने 10 साथियों के साथ 25 मई को करें मतदान

सभागार में उपस्थित एनसीसी कैडेट से उनका वोटर कार्ड बना है या नहीं इसकी जानकारी ली गई, जिनका वोटर नहीं बना था मौके पर उनसे फॉर्म 6 भरवाया गया । साथ ही जिनका वोटर कार्ड बना है उनके नाम का सत्यापन वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से किया गया । उप विकास आयुक्त सह स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी ने कहा कि सभी निबंधित युवा अगर मतदान करने बूथ तक पहुंचें तो जिले का मतदान प्रतिशत जरूर बढ़ेगा । उन्होने अपील किया कि युवा मतदाता अपने साथ 10 दोस्तों को मतदान करने लेकर जायें। जिनका वोटर कार्ड नहीं बना है, वे 20 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से फॉर्म 6 भर दें ताकि इस चुनाव में मतदान कर सकें । इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाया गया तथा सभी ने 25 मई को मतदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।