रामनवमी में शांति व्यवस्था बनाये रखने और उपद्रवियों से निपटने के लिए अपनी तैयारी

Deoghar : देवघर पुलिस ने रामनवमी में शांति व्यवस्था बनाये रखने और उपद्रवियों से निपटने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर आज मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस ने मॉक ड्रिल कर पूर्वाभ्यास किया. पुलिस के एक विंग को आम जनता बनाया गया. जबकि अन्य को फोर्स के रूप में तैनात किया गया. मैदान में काल्पनिक उपद्रवियों ने हो हंगामा शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने वाटर फायर कर काल्पनिक उपद्रवियों को रोकने का प्रयास किया. उसके बाद लाठी पार्टी को कैसे भीड़ से निपटना है, उसका अभ्यास किया गया. भीड़ में क्या-क्या हो सकता है. इसके बारे में भी जानकारी दी गयी. पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये.

buzz4ai

एसपी ने दिये कई दिशा-निर्देश एसपी राकेश रंजन ने बताया कि त्योहारों के दौरान विषम परिस्थिति में असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस बल के साथ अभ्यास किया गया. पुलिसकर्मी को ब्रीफ कर भीड़ से निपटने के बारे में बताया गया. हालांकि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी या अशांति न हो, इस पर विशेष ध्यान रखना है. इसके लिए सभी डीएसपी और थाना प्रभारी को ब्रीफ किया जा चुका है. एसपी राकेश रंजन ने बताया कि रामनवमी जुलूस की निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गयी है. आसमाजिक तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर है. किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को भी चेतावनी दी गयी है. एसपी ने जिलावासियों से शातिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है.

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।