select language:

दुकानदार को उतारा मौत के घाट: काट डाला, सामने आया खौफनाक मामला

बिरनी: झारखंड के बिरनी के द्वारपहरी में रविवार को पैसे के लेन देन को लेकर भीमलाल मंडल ने तलवार से काटकर शंभू साव की हत्या कर दी। मृतक गुमटी चलाता था। उसके पास टोटो भी था। इसकी जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई रामू साव ने बताया कि दोपहर में भीमलाल मंडल के दोनों पुत्र पंकज मंडल एवं मिंटू मंडल मोटर साइकिल से हमारे घर आये एवं भाई शंभू साव को यह कहते हुए अपने साथ ले गए कि हमारे पिता भीमलाल मंडल ने इन्हें बुलाया है। थोड़ी देर बाद दोनों भाई खून से लथपथ शंभू साव को मोटरसाइकिल में बैठाकर स्थानीय मेडिकल में ले गए।

buzz4ai

खून से लथपथ शंभू साव को देखकर आसपास के लोगों की मेडिकल में भीड़ लग गई। मेडिकल में भीड़ देखकर हम सब भी मेडिकल पहुंचे तो देखा मेरे भाई शंभू के माथे एवं गर्दन पर तलवार का वार था। आनन -फानन में उसे गिरिडीह सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व भीमलाल मंडल के पुत्र पंकज मंडल से मेरे भाई शम्भू साव ने कुछ पैसे उधार लिए थे जिसे वह चुका दिया था परन्तु भीमलाल मंडल का कहना था जो पैसा मेरे बेटे से तुमने लिया है वह मुझे दे दो। जिस पर मेरे भाई ने कहा था कि पैसे तेरे पुत्र से लिया था और उसे दे भी दिया हूं परन्तु भीमलाल मंडल उसे बार-बार पैसे मांगता था। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। मृतक की बहन ने बताया कि भीमलाल मंडल का काम ही रंगदारी का है। वह जुआ अड्डों से रंगदारी का पैसा वसूली करता है।

कई बार पिस्टल दिखाकर लोगों से छीना-झपटी भी करता है। वह जिस कमरे में रहता है वहां तलवार, भुजाली एवं पिस्टल जैसे हथियार को रखता है। आज उन्होंने तलवार से मेरे भाई की हत्या कर ज़िंदगी समाप्त कर दी। उन्होंने बताया दो भाइयों में शम्भू सबसे छोटा था जिन्हें दो छोटे-छोटे पुत्र व एक छोटी पुत्री है। उनके दुनियां से चले जाने पर अब इन बच्चों का पालन-पोषण कैसे होगा। इधर, ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज दल-बल के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सभी मुख्य सड़कों पर नाकेबंदी कर उसकी तलाश कर रहे थे। ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने मामले को तत्परता से लेते हुए आरोपी भीमलाल मंडल को सरिया से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से मामले की पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt