select language:

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने इंडी गठबंधन पर बोला हमला, कहा- सुनिश्चित हार को देखकर प्रत्याशी उतारने की हिम्मत नही जुटा पा रहे इंडी गठबंधन

जमशेदपुर। झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री सह चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि 18वीं लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद भाजपा नीत एनडीए गठबंधन ने झारखंड की सभी 14 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। लेकिन इंडी गठबंधन के पास प्रत्याशियों का टोटा पड़ गया है।
झामुमो-कांग्रेस और राजद गठबंधन अपनी सुनिश्चित हार को देखते हुए जमशेदपुर सहित कई सीटों पर प्रत्याशी उतारने का साहस अब तक नही कर पाई है। प्रदेश की सभी 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा एनडीए गठबंधन की जीत होगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मंत्री अमर बाउरी रविवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर के साकची स्थित जिला कार्यालय में प्रेस-वार्ता को संबोधित कर रहे थे। प्रेस वार्ता में भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, जमशेदपुर लोकसभा के संयोजक सह प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा मौजूद रहे।

buzz4ai

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि सीएम चंपाई सोरेन का 14 सीटों पर जीत का बयान मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने जैसा है। आज पूरा झारखंड प्रश्न कर रहा है कि सीएम चंपाई सोरेन के साथ इतनी बेचारगी क्यों है? आज झामुमो की चुनावी रणनीति और सभाओं से सीएम चंपाई सोरेन को दरकिनार कर दिया गया है और मैडम कल्पना सोरेन वंशवादी और परिवारवाद की राजनीति का नेतृत्व कर रही है। उन्होंने कहा कि आज झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष गुरूजी हैं, कार्यकारी अध्यक्ष जेल में हैं। ऐसे में परिवारवाद और वंशवादी राजनीति का सबसे सटीक और अनुपम उदाहरण बन चुकी कल्पना सोरेन ना तो पार्टी के किसी पद पर हैं और ना ही उनके पास कोई राजनीतिक अनुभव है। फिर वे किस हैसियत से निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं और राजनीति के केंद्र में काबिज हैं। अमर बाउरी ने सुदीव्य सोनू के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका बयान ‘आप विधायक नही मुख्यमंत्री चुन रहे हैं’ इसका आशय क्या है? क्या सीएम चंपाई सोरेन के दिन पूरे हो गए हैं। क्या अब उनकी विदाई का समय आ गया है।

अमर बाउरी ने कहा कि एक समय जब कांग्रेस के शासनकाल में मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री बने थे उसे समय मैडम सोनिया गांधी सत्ता के केंद्र में काबिज थी। परिवारवाद राजनीति का आरोप हम यूं ही नहीं लगाते हैं ये सारे पिछले उदाहरण हैं। वहीं, आज यही परिस्थिति झारखंड की भी है। जहां सत्ता की सारी ताकत मैडम कल्पना के हाथों में है और चंपाई सोरेन केयर टेकर सीएम और कठपुतली मात्र बनकर रह गए हैं।

अमर बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री किसी भी पार्टी का स्टार प्रचारक होता है परंतु सीएम चंपाई सोरेन अपने विधानसभा में 3 दिन का कार्यक्रम बनाकर बैठे हुए हैं। इसका स्पष्ट मतलब यह है कि मैडम कल्पना सोरेन ने उन्हें उनके विधानसभा तक सीमित करने का कार्य कर दिया है।

वहीं, अमर बाउरी ने कहा कि जमशेदपुर सहित झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी और प्रदेश की प्रबुद्ध जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प यात्रा में हिस्सेदार बनेगी। उमर बाउरी ने कहा कि राज्य में साढ़े चार साल के लूट, भ्रष्टाचार और कारनामों से आसन्न लोकसभा चुनाव में झामुमो-कांग्रेस और राजद का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

अमर बाउरी ने भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र का ज़िक्र करते हुए कहा कि संकल्प पत्र युवाओं, किसानों और महिलाओं के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिसमें 2025 में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती राष्ट्रीय स्तर पर मनाई जाएगी। भाजपा आदिवासी विरासत पर शोध को बढ़ावा देगी और डिजिटल जनजातीय कला अकादमी की स्थापना की जाएगी।

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt