जम्को गुरुद्वारे में मनाया गया बैसाखी का पर्व सजा कीर्तन दरबार

आज दिनांक 13.4.2024 को जेम्को गुरुद्वारा में मनाया गया बैसाखी का पर्व। बैसाखी पर्व के अवसर पर सुबह 10:00 बजे अखंड पाठ साहब की समाप्ति हुई इसके बाद कीर्तन दरबार सजाया गया जिसमें रागी – जत्थों ने शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया। उसके उपरांत अरदास हुई और गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। इस दौरान लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। और सभी ने एक दूसरे को बैसाखी की शुभकामनाएं भी दी। मौके पर सभी समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारा में माथा टेकने के साथ लंगर छका।

buzz4ai

इस दौरान जम्को की संगत ने सर्वसमिति से जोरावर सिंह (गोलू) को नौजवान सभा का प्रधान बनाया गया है एवं मीत प्रधान अमनदीप सिंह को बनाया गया है और इन्हें सरोपा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद सरदूल सिंह ने किया।

मौके पर उपस्थित करनदीप सिंह, बलविंदर सिंह, जागीर सिंह, सरदूल, गुरमनप्रीत, शरणजीत, राजेंद्र, अमन, जोरावर, जोगिंदर, सरबजीत सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This