किरीबुरू : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नुआमुंडी प्रखंड अंतर्गत टाटा स्टील के संग्रामसाई कैंप स्थित क्वाटर संख्या 5 में आग लगने से घरेलू संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है. घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात से आठ बजे की है. टाटा स्टील की दमकल की दो वाहनों के आने के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया. आगजनी की सूचना मिलते ही नोवामुंडी थाने के थाना प्रभारी सिद्दांत व टाटा स्टील के सिक्युरिटी हेड कस्तूब सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे हुए थे.
घटना के बिषय में बताया जाता है कि संग्रामसाई स्थित क्वाटर संख्या- 5 सुकुमार एंड संस् के कांट्रेक्टर बुलबुल बोस के नाम से आवंटित है. घटना के दिन बुलबुल बोस जमशेदपुर गये हुये थे. उनके छोटे भाई सिद्धार्थ बोस शाम के समय नोवामुंडी साप्ताहिक हाट की ओर गये हुये थे. क्वाटर में उनके नौकरानी घरेलू काम-काज में व्यस्त थी.
तभी क्वाटर के भीतर अचानक बिजली मीटर बोर्ड में आग की चिंगारी निकली. देखते ही देखते क्वाटर के चारों ओर आग जल गई. जबतक नौकरानी अपने मालिक को मोबाइल से फोनकर घटनास्थल बुला लेती तबतक काफी देर हो चुकी थी. आगजनी घटना मामले में कंपनी से संबंधित कागजात से लेकर सोफासेट, अलमीरा, फ्रिज, टीबी के अलावा लाखो रुपये की घरेलू संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत रही कि किसी की जान नही गई और समय रहते हुए ही आग पर काबू पा लिया गया.