हमले में तीन वन कर्मी घायल, आरोपियों में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल

कांकेर। दुर्गुकोंदल वन परिक्षेत्र एवं दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र में वन कर्मचारियों की जमकर पिटाई की जानकारी मिली है। वन माफियाओ ने घटना को अंजाम दिया‌। इनमे कांग्रेसी कार्यकर्ता भी शामिल रहे । गंभीर रूप से घायल वन कर्मियों का दुर्गुकोंदल अस्पताल में इलाज जारी है।

buzz4ai

जप्त की हुई लकड़ी को ट्रैक्टर से भानुप्रतापपुर लाने के दौरान कर्मचारियों पर वन माफिया ने हमला किया। सराधू घमरे से लकड़ी जप्त की गई थी, मीचगाँव के पास 30 से अधिक वन माफिया ने गाड़ी रोककर घटना को अंजाम दिया। वन परिसर रक्षक समीर नेताम समेत तीन कर्मियों को दुर्गूकोंदल से धमतरी रेफर किया गया।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल