बैटरी मिलते हैं रो पड़े टेंपो चालक नंदकिशोर पांडे ।
वरीय पुलिस अधीक्षक के प्रयास से टेंपो चालक को दोबारा मिला रोजगार — विकास सिंह
सप्ताह भर पूर्व मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष कॉलोनी के जयप्रकाश नगर से रात लगभग 2:00 बजे खड़ी टेम्पो बैटरी की चोरी हो गई थी । पूरा मामला सीसीटीवी में कैद था । टेंपो के मालिक नंदकिशोर पांडे टेंपो की बैटरी की चोरी की घटना की लिखित शिकायत सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्डिंग के साथ उलीडीह थाना में करने गए थे । मौके में मौजूद उलीडीह थाना के दरोगा ने टेम्पो चालक नंदकिशोर पांडे को फटकार लगाते हुए कहा था की सीसीटीवी फुटेज केवल दिखावे के लिए होता है इसका कोई महत्व नहीं है इससे किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होगी । शिकायत के पूरे एक दिन बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से चिंतित टेंपो चालक नंदकिशोर पांडे ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया था सूचना मिलते ही मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने पुलिस के रवैया से नाराजगी जताते हुए मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक को देते हुए सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराकर चोरों पर कार्रवाई करते हुए बैटरी बरामद करवाने की बात कही थी । टेंपो की बैटरी चोरी हो जाने के बाद टेंपो चालक नंदकिशोर पांडे पूरी तरह बेरोजगार हो गए थे नई बैटरी खरीदने के पैसे उनके पास नहीं थे जिसके कारण वह टेंपो नहीं चला पा का रहे थे । भाजपा नेता विकास सिंह को जिले के वरिय पुलिस अधीक्षक एवं उलीडीह थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया था कि हर हाल में चोर की गिरफ्तारी और बैटरी को बरामद किया जायेगा । एक सप्ताह बीतने के बाद उलीडीह थाना प्रभारी के प्रयास से चोर पकड़ा गया चोर ने बताया कि उसने बैटरी को तोड़कर बैट्री निकले सामग्री को बेच दिया है। मौके में मौजूद चोर के परिजनों ने टेंपो चालक नंदकिशोर पांडे को नया बैटरी दिया । बैटरी मिलते ही टेंपो चालक नंदकिशोर पांडे भावुक हो गए उन्होंने रोते हुए कहा कि सप्ताह भर से बैटरी के अभाव में टेंपो नहीं चला पा रहे हैं जिसके कारण उनके पास आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई थी । बैटरी चोरी करने वाला चोर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया । टेंपो चालक नंदकिशोर पांडे ने भाजपा नेता विकास सिंह, उलीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार, एवं जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर को धन्यवाद दिया । बैटरी लेने थाना में मुख्य रूप से टेंपो चालक नंदकिशोर पांडे के साथ भाजपा नेता विकास सिंह, गंगा सिंह गौतम, दुर्गा चरण दत्त, राम सिंह कुशवाहा ,दिलीप जायसवाल मुख्य रूप से मौजूद थे।