रांची : बाबा बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री का झारखंड में दरबार सज के तैयार है. देवघर जिले में बीजेपी नेता और गोड्डा सांसद की ओर से पहली बार बाबा बागेश्वर की पहली कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आज, शुक्रवार (15 मार्च) को देवघर कॉलेज मैदान में बाबा बागेश्वर दोपहार 12.30 बजे देवधर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे एयरपोर्ट से सीधे बाबा वैधनाथ धाम जाएंगे. बाबा वैधनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद कॉलेज मैदान में दोपहार 1 बजे से 4 बजे तक प्रवचन देंगे.
वहीं बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की प्रसिद्धता को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्थाएं कर ली गई है. बाबा बागेश्वर के कथा के दौरान पंडाल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 2000 पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी. इसके साथ ही वहां बाबा बागेश्वर के अपने सिक्योरिटी भी मौजूद रहेंगे. शहरों में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है.
बाबा धीरेंद्र शास्त्री के इस हनुमंत कथा को लेकर देवघर कॉलेज ग्राउंड को भव्य और दिव्य रूप सजाया गया है. जिसमें करीब 50 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री के इस कथा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए दो और पंडाल का निर्माण किया गया है.