जेम्को के सामुदायिक विकास भवन के पास एक घर में लगी आग मची अफरा – तफरी।

जेम्को के सामुदायिक विकास भवन के पास एक घर में लगी आग मची अफरा – तफरी।

buzz4ai

टेल्को क्षेत्र के जम्को आजाद बस्ती सामुदायिक विकास भवन के पास करीब 12 बजे के आसपास एक घर में लगी आग मची अफरा तफरी बाल बाल बचे लोग हालांकि अभी पता नहीं चल पाया है की आग कैसे लगी। मौके पर टेल्को थाना की पुलिस जांच में जुटी। इतने सौभाग्य की बात हुई की आग अभी सिलेंडर में नहीं पकड़ी थी। सूचना मिलते ही स्थानीय निवासी जल्द से जल्द आनन फानन में पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया। और स्थानीय निवासियों के द्वारा सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को फोन किया था। और निवासियों का कहना है की फोन करने के बावजूद भी नहीं पहुंचा फायर ब्रिगेड और अगल-बगल के घर के लोगों का कहना है की बाल बाल बच्चे सभी लोग।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This