टेल्को के आज़ाद मार्केट और खड़ंगाझार बाज़ार में सनातन उत्सव समिति ने चलाया स्टिकर अभियान, कहा- “जो राम को लाये हैं, हम उनको लायेंगे”

टेल्को अंतर्गत आज़ाद मार्केट और खड़ंगाझार बाज़ार में सनातन उत्सव समिति ने गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में चिंटू सिंह के नेतृत्व में स्टिकर अभियान चलाया और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान का आग्रह किया. समिति के सदस्यों ने 1500 दुकानों, ऑफिस में स्टिकर चिपकाया. इस दौरान ढोल नगाड़े संग समिति के सदस्यों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाये. स्टिकर के साथ जनसंपर्क अभियान चलाते हुए सनातन उत्सव समिति के सदस्यों ने आज़ाद मार्केट और खड़ंगाझार बाज़ार के दुकानदारों से आह्वाहन किया कि जिनके सहयोग और समर्थन के कारण अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण संभव हो पाया है, उन्हें पुनः अपार बहुमत देकर देश का पीएम बनाना है. हर लोकसभा क्षेत्र में कमल खिलाने का संकल्प सभी सनातनी लोगों को लेनी चाहिए. स्टिकर अभियान के दौरान विशेष रूप से चिंटू सिंह, वीर सिंह, पूर्व भाजपा टेल्को मंडल अध्यक्ष पप्पू मिश्रा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, अंकित आनंद, बजरंग दल टेल्को इकाई के रितेश ओझा, प्रोबीर दास, सुमित जैसवाल, खड़ंगाझार बाजार समिति के पंकज मिश्रा सहित सनातन उत्सव समिति के राहुल दुर्गे, विकास शेरगिल, हर्ष अग्रवाल, सन्नी सिंह चौहान, कुलदीप सिंह, सूरज ओझा, सूजल कुमार, संजय सोना, अमन सिंह, सनी सिंह, रॉकी सिंह एवं स्थानीय लोग मौजूद रहें.

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This