“करोड़ो की योजनाओं का शिलान्यास” – हटिया विधानसभा अन्तर्गत एवं खिजरी विधानसभा अन्तर्गत माननीय विधायक जेन जोसफ गिलेस्टीन के विधायक मद से माननीय विधायक राजेश कच्छप ( खिजरी) एवं काँग्रेस के महासचिव अजयनाथ शाहदेव ( हटिया) की गरिमामय उपस्थिति में रोड, नाली एवं सामुदायिक भवन के शिलान्यास का कार्यक्रम हुआ! ज्ञात हो कि विभिन्न योजनाओं के लिए अम्बरीष पाण्डेय, परमेश्वर सिंह एवं आशुतोष तिवारी ने माननीय सदस्य से मुलाकात कर यहां की समस्याओं से अवगत कराया था जिसके बाद माननीय विधायक ने तुरंत अपने विधायक निधि से सेक्टर 2 रामलीला मैदान के स्टेज का सौंदर्यीकरण , दिल्ली कैन्टीन मैदान में विवाह मंडप, वार्ड 37 में जगन्नाथ पूर न्यू कॉलोनी में नाली निर्माण, जगन्नाथ पूर में सामुदायिक भवन का निर्माण, पतरा टोली में संजय सिंह जी के घर के पास पेवर युक्त रोड का निर्माण,
धुर्वा में रामप्रकाश जी के घर के पास पेवर युक्त रोड का निर्माण! आदि कार्यो का शिलान्यास आज उनके कर कमलों से संपन्न हुआ!