रांची : रेल से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बता दें, राउरकेला, झारसुगुड़ा होते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के संबलपुर और गोरखपुर स्टेशनों के बीच मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन बहुत जल्द शुरू होने वाला है. मिली सूचना के आधार पर जानकारी दे की रेलवे ने ट्रेन संख्या 15027 और 15028 हटिया गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस को संबलपुर तक बढ़ाने का फैसला किया है.
जल्द जारी होगी अधिसूचना वहीं रेलवे बोर्ड ने हटिया गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस (Hatia Gorakhpur Hatia Maurya Express) को संबलपुर तक विस्तारित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. राउरकेला और संबलपुर के जन प्रतिनिधियों की मांग पर रेलवे बोर्ड ने हटिया गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस को संबलपुर से चलाने का फैसला लिया है. शीघ्र ही रेलवे बोर्ड द्वारा इस ट्रेन को चलाने के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी.
रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हटिया गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस का संचलान होली से पहले संबलपुर से शुरू होने उम्मीद जताई गई है. संबलपुर से हटिया, धनबाद होते हुए गोरखपुर तक मौर्य एक्सप्रेस चलने से झारसुगुड़ा, राउरकेला और संबलपुर के लोगों को काफी फायदा होगा.