बंद घर में मिली 50 लाख की अवैध विदेशी शराब, दो लोगों को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया

रांची : रांगा थाना क्षेत्र के शर्मापुर मोड़ के आगे एक घर खाली घर में थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने छापेमारी कर करीब 50 लाख का अवैध विदेशी शराब को बरामद किया है. इसके साथ ही दो लोगों को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

buzz4ai

यह छापेमारी मंगलवार की आधी रात को मारा गया. इन शराब के पेटी को दो ट्रैक्टर, एक महिंद्रा पिक अप व एक 1109 में लोड कर थाना में ले जाकर कर रखा गया है. सभी शराब का पेटी में पंजाब का सिल अंकित है.

इधर, पुलिस सूत्रों की मुताबिक, पंजाब के शराब फैक्ट्री से ही यह डायरेक्ट बंगाल के रास्ते आता था. और शर्मापुर स्थित एक भाड़े के घर में रखा जाता था. 3 मार्च को भी एक पिक अप वैन में पुलिस ने करीब 7 लाख रूपए का इसी शराब को शर्मापुर मोड़ के पास छापेमारी कर जब्त किया था. वहीं इसमें संलिप्त अरविंद गुप्ता को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि यह शराब भी उसी का है. छापेमारी के बरहड़वा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, इंस्पेक्टर नुनु देव राय, थाना के एसआई असीम कुजूर व अन्य पुलिस जवान मौजूद थे.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This