दिनांक 05 मार्च 2024 दिन मंगलवार को प्रातः 11 बजे से महिला खेल सम्मान समारोह का आयोजन

झारखण्ड
Women sports
Connect programme
खेल गौरव सम्मान समारोह
कार्यक्रम के तहत  दिनांक 05 मार्च 2024 दिन मंगलवार को प्रातः 11 बजे से महिला खेल सम्मान समारोह का आयोजन पश्चिम बिधानसभा के अंतर्गत प्रभारी श्री मति प्रीती सिन्हा के नेतृत्व में मानगो मण्डल में शांकोसाई राम नगर, शांकोसाई 5 नम्बर , एवं शांकोसाई 4 नम्बर मे मोदी जी का प्रतिक चिन्ह उनका मुखौटा पहनकर एवम कमल छाप का प्रतिक लेकर महिलाए पद यात्रा कर अपने भाई मोदी जी के प्रति आभार प्रकट की.आज हम महिलाओ को हर दिशा में खेल कूद, रोजगार, गृहणी में मोदी जी ने अवसर देकर हमें आगे बढ़ाये है. बहनो ने सकल्प लिया है अबकी बार मोदी सरकार.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश नेत्री लक्की सींग, जिला मंत्री लीना चौधरी, सातों मण्डलो की महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण, जिला से मधु सिन्हा,शुशीला शर्मा, ऋतु शर्मा, मीणा शर्मा, माधुरी सिंह, प्रीती पांडा,मनीमाला पांडेय, किरण सिंह, रीना सिंह,श्यामाली रॉय, एवं स्थानीय बस्ती की महिलाए एवं बच्चें सभी शामिल हुए.
कार्यक्रम का स्थान – राम नगर शांकोसाई 4- 5 नबर
कार्यक्रम का समय – 11.00 बजे सुबह
दिनांक – 05/03/2024

buzz4ai

*प्रीती सिन्हा
7004184096
प्रभारी
पश्चिम बिधानसभा
महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (महिलामोर्चा)
*भाजपा झारखण्ड प्रदेश

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।