चेक बाउंस मामले में रांची सिविल कोर्ट में आज पेश होंगी अभिनेत्री अमीषा पटेल

चेक बाउंस मामले में रांची सिविल कोर्ट ने अभिनेत्री अमीषा पटेल को 5 मार्च य़ानी आज पेश होने का आदेश दिया था. रांची : चेक बाउंस मामले में रांची सिविल कोर्ट ने अभिनेत्री अमीषा पटेल को 5 मार्च य़ानी आज पेश होने का आदेश दिया था. फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल रांची सिविल कोर्ट में सशरीर उपस्थित होगी. JMFC डीएन शुक्ला की अदालत में crpc 313 का दर्ज बयान होगा. मध्यस्ता के लिए दोनों पक्षों के बीच कई बार समझौता की पेशकश हुआ था. दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पाई. फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. बता दें कि शिकायतकर्ता अजय कुमार ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम करोड़ों रुपए ऐंठेने का आरोप लगाया है. म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने उनसे ढाई करोड़ रुपये लिए थे. वहीं भारी रकम लेने के बाद अमीषा पटेल ने म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया.

buzz4ai

फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. बता दें कि शिकायतकर्ता अजय कुमार ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम करोड़ों रुपए ऐंठेने का आरोप लगाया है. म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने उनसे ढाई करोड़ रुपये लिए थे. वहीं भारी रकम लेने के बाद अमीषा पटेल ने म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. एकरारनामा के अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने अमीषा से पैसे की मांग भी की थी इस बीच काफी टालमटोल के बाद अक्तूबर 2018 में तीन करोड़ रुपए के चेक दिए, जो बाउंस हो गए थे. इसी के बाद अजय सिंह ने रांची सिविल कोर्ट में मुकदमा किया.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This