भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम जिला के पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर विगत दिनों भाजमो नेता संजीव आचार्या पर कदमा में मंत्री बन्ना गुप्ता के इशारे पर उनके समर्थकों द्वारा किए गए गाली-गलौज व जानलेवा हमले के मामले में दोषियों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई. भाजमो नेताओं ने अब तक इस मामले में पुलिस द्वारा कारवाई नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की और एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए रोष व्यक्त किया.
ज्ञापन में कहा गया कि कदमा केडी फ्लैट के रास्ते को बंद कर देने से जनता में रोष व्याप्त था. इस संबंध में भाजमो केंद्रीय महासचिव संजीव आचार्या द्वारा जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर रास्ते को खुलवाने की मांग की गई थी. दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के गुर्गों द्वारा भारतीय जनतंत्र मोर्चा के पदाधिकारी संजीव आचार्या के साथ मारपीट की गई थी, इसकी शिकायत कदमा थाना में की भी गई ,किंतु हमला करने वाले दोषियों पर मंत्री के इशारे पर प्रशासन द्वारा कारवाई नहीं कर उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है. कदमा में जमीन कब्जाना आम बात हो गई है, इसमें अधिकांश मामलों में मंत्री के लोग शामिल रहते हैं.
भाजमो नेताओं ने एसपी से मांग की
कि जमीन कब्जे में संलिप्त अपराधियों पर अविलंब कारवाई की जाए एवं जनता के बीच फैल चुके भय के वातावरण को समाप्त किया जाए.
साथ ही हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करें. इससे जनता के बीच प्रशासन की छवि बेहतर होगी.
इस दौरान मुख्य रूप से भारतीय जनतंत्र मोर्चा के धर्मेंद्र प्रसाद, कैलाश झा, विनोद यादव, भागवत मुखर्जी, जयप्रकाश सिंह, विजय नारायण सिंह, मनोरंजन सिंह, चुन्नू भूमिज, शंकर कर्मकार, गौतम धर, आलोक रंजन, कन्हैया पांडे, अभिषेक शर्मा, संजीत शर्मा, मनदीप सिंह, हरदीप सिंह, मुकेश सिंह, राजेश कुमार, स्वपन राय, सुशांत कुमार, सौरभ चटर्जी, कार्तिक मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.