Jharkhand : झारखंड में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी

रांची : राजधानी रांची में रविवार की सुबह भी ठंड का प्रकोप जारी रहा और आसमान साफ होने के कारण दोपहर में अच्छी धूप तो निकल रही है लेकिन ठंडी हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. राज्य के कई जिलों में आज के बाद से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान भी बढ़ेगा. जिसके वजह से राज्यवासियों को कनकनी देने वाली ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी.

buzz4ai

कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी
आज यानी 29 जनवरी तक राज्य के कुछ हिस्सों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था. पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, धनबाद,गिरिडीह,जामताड़ा, गोड्डा, साहिबगंज, सरायकेला खरसावां, पाकुड़, पश्चिमी सिंहभूम और दुमका में येलो अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग ने लोगों को सुबह-सुबह यात्रा में जाने से बचने की सलाह दी है.क्योंकि इस समय कोहरे की वजह से दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है. वहीं, कुछ इलाकों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

आज, सोमवार न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आस-पास और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में आने वाले 5-7 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. क्योंकि अब बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम पूरी तरह कमजोर हो चुका है. लेकिन हवाओं में हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी के कारण जबरदस्त कनकनी देखी जा रही है.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This