डेढ़ किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

धनबाद : धनबाद के टुंडी मानियाडीह में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद किया है। साथ ही एक गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। वहीं, एक गांजा तस्कर भागने में सफल रहा। इस बाबत ट्रैफिक डीएसपी ने बुधवार को पीसी कर बताया कि पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान यह सफलता मिली है। बताया कि बाइक से दो युवक गांजा लेकर जा रहे थे। इनमें से एक तो भागने में सफल रहा लेकिन दूसरे को पकड़ लिया गया। मौके पर पुलिस ने पिट्ठू बैग की जांच की तो डेढ़ किलो गांजा बरामद किया।

buzz4ai

शिबू सोरेन ने यहां किया था आंदोलन

बता दें कि मानियाडीह वही स्थान है जहां से कभी दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने नशा के खिलाफ अभियान की शुरुआत भी की थी। इसमें उनको अपार सफलता मिली थी। बहरहाल, पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या टुंडी में ड्रग पेडलर्स अपनी जाल फैला रहे हैं। साथ ही फरार गांजा तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पकड़े गये अपराधी से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This