स्वामी विवेकानन्द जयंती पर जमशेदपुर महानगर के तीनो विधान सभा में युवा मत दाता भारत भाग्य विधाता संपन हुआ

स्वामी विवेकानन्द जयंती पर जमशेदपुर महानगर के तीनो विधान सभा में युवा मत दाता भारत भाग्य विधाता संपन हुआ
जमशेदपुर:भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल के निर्देशानुसार आज
राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देशित कार्यक्रम *युवा मतदाता भारत का भाग्यविधाता मतदान का महत्व बात विवाद प्रतियोगिता दिनांक 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में जमशेदपुर महानगर तीन विधानसभा पूर्वी ,पश्चिमी,पोटका में
प्रतियोगिता में कोचिंग संस्थानों में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मानने के साथ

buzz4ai

पश्चिमी विधान सभा साकची 1 श्रीमान क्लासेज साकची
पूर्वी विधान सभा के बर्मामाइन्स मंडल अंतर्गत लक्ष्मीनगर 2मिश्रा कोचिंग
पोटका विधान सभा के 3 बागबेड़ा में एचएन क्लासेज युवा मतदान का महत्व पर वाद विवाद सम्पन हुआ। युवाओं ने
मतदान के महत्व के बारे विस्तृत पूर्वक जानकारी दिए। मिश्रा कैचिंग के छात्रों ने स्वामी विवेका नंद की जीवन पर प्रकाश डाला। उनके मार्ग पे चलने का प्रयत्न करेंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने श्रीमान क्लासेज के संस्थापक को सम्मानित कर युवा छात्र छात्राओं को स्वामी विवेका नंद जी का आदर्श मतदान कैसे महत्व है उसकी विस्तृत पूर्वक जानकारी दिए। जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान ने लक्ष्मीनगर में मिश्रा कोचिंग में स्वामी विवेका नंद जी की तस्वीर पर माला चढ़ाकर बच्चों को उनके उद्देश पे चलने वाला मार्ग की जानकारी दिया मत क्यों जरूरी है उसे विस्तृत पूर्वक जानकारी दिए।
युवाओं छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर उनका सम्मानित किए ।
जिला मीडिया प्रभारी एवं कार्यक्रम के प्रभारी अमित सिंह ने
सफल संचालन किया धन्यवाद ज्ञापन बर्मामाइंस अध्यक्ष रविजेंट सिंह ने किया।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल जिला, महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान,जिला महामंत्री चंदन चौबे,सुरजीत सोनी,प्रकाश दुबे,विकास सिंह, अमित सिंह,नीरज मिश्रा,ऋतु श्रीवास्तव,राकेश कुमार,राहुल कुमार, रविजेंट, कृष्णा मुख्य रूप से उपस्थित थे
भविदय
अमित सिंह
जिला मिडिया प्रभारी
जमशेदपुर महानगर
भारतीय जनता युवा मोर्चा

Leave a Comment

Recent Post

पहलगाम के आतंकी बर्बरता पर लौहनगरी जमशेदपुर में उबाल, आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, फूंका आतंकवाद का पुतला, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब और पनाहगार पाकिस्तान पर कठोर सैन्य कार्रवाई की उठी मांग

आतंकी हमले में मारे गए 28 भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई एवं आक्रोश मार्च शहीद स्थल से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक निकली गई इस जुलूस का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया l

आज केजीपी के सीनियर डीसीएम श्री निशांत कुमार के मार्गदर्शन में, वाणिज्य निरीक्षक विवेक कुमार और उनके टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ ट्रेन संख्या 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एसएफ एक्सप्रेस में विशेष टिकट चेकिंग और निरीक्षण अभियान चलाया गया।

Live Cricket Update

You May Like This

पहलगाम के आतंकी बर्बरता पर लौहनगरी जमशेदपुर में उबाल, आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, फूंका आतंकवाद का पुतला, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब और पनाहगार पाकिस्तान पर कठोर सैन्य कार्रवाई की उठी मांग

आतंकी हमले में मारे गए 28 भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई एवं आक्रोश मार्च शहीद स्थल से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक निकली गई इस जुलूस का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया l

आज केजीपी के सीनियर डीसीएम श्री निशांत कुमार के मार्गदर्शन में, वाणिज्य निरीक्षक विवेक कुमार और उनके टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ ट्रेन संख्या 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एसएफ एक्सप्रेस में विशेष टिकट चेकिंग और निरीक्षण अभियान चलाया गया।