शिवसेना एकनाथ शिंदे से किसान मोर्चा हिन्द किसान कामगार सेना के प्रदेश महासचिव श्री शम्भू नाथ उपासक जी झारखण्ड के सभी जन मानस को टुसु एवं मकर संक्रन्ति की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई दी हैँ
इस शुभ अवसर पर उपासक जी ने कहा की उच्च न्यायालय द्वारा शिवसेना एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना करार देना एक ऐतिहासिक फैसला हैँ और असल मायने मे यह हिन्दू हिर्दय सम्राट बाला साहेब के विचारों एवं सिद्धांतो की जीत हैँ जिसे उनके बेटे उद्धव ठाकरे ने सारे आम बेच दिया था
यह जीत उस हर शिवसैनिक एवं हर व्यक्ति जो शिवसेना मे आस्था रखते हैँ उन सभी की जीत हैँ
यह यों होना ही था और हुआ भी आज हिंदुत्व की जीत हुई हैँ साथ साथ करोडो देश वासी भी इसे अपना गौरव मानते हैँ
शर शम्भू नाथ उपासक जी ने माँग की हैँ की जल्दी ही उद्धव ठाकरे को शिवसेना लिखने पर भी पाबंदी लगनी चाहिए एक देश मे एक पार्टी का नाम अलग अलग होना चाहिए इसका दुरूपयोग उद्धव ठाकरे नहीं कर सकते
इति शुभम
आप का अपना
शम्भू नाथ महतो उपासक जी
प्रदेश महासचिव
हिन्द किसान कामगार सेना
झारखण्ड प्रदेश ????