13 जनवरी को राँची में मनेगा “वेटरन्स डे” शहर के पूर्व सैनिक होंगे शामिल

जमशेदपुर- आगामी 13 जनवरी 2024 को राँची में वेटरन्स डे मनाया जाएगा। जिसमें जमशेदपुर एवं आस पास के पुर्व सैनिक एवं वीर नारियों को शामिल होना है। जमशेदपुर से सैनिक परिवार को ले जाने के लिये स्थानीय युनिट के तरफ से दो बस की ब्यवस्था की जाएगी। राँची में इस अवसर पर ब्योबृद्ध सैनिकों का सम्मान एवं छोटी मोटी समस्याओं का समाधान भी कराया जाएगा। सामूहिक लंच के बाद पुनः सभी सैनिक परिवार बस द्वारा वापस लौटेंगे। जो सैनिक परिवार राँची जाना चाहते हैं वो सोनारी आर्मी ग्राउंड में 13 जनवरी 2024 को सुबह 7.30 बजे तक एकत्रित हों। विस्तृत जानकारी के लिये कर्नल किशोर सिंह कोल्हान सैनिक कल्याण पदाधिकारी चाईबासा को 9507507556 पर संपर्क कर सकते हैं।
जमशेदपुर एवं आस पास के आर्मी एयर फोर्स और नेव्ही से सेवानिवृत्त पुर्व सैनिकों से आग्रह है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर प्रोग्राम को सफल बनायें।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.