भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने दलदली पंचायत के महतोबांध गोबिंदपुर में सैकड़ों जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच किया कंबल वितरण

जमशेदपुर। सर्दी के मौसम में कंबल किसी भी व्यक्ति के लिए बड़ा सहारा होता है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में कम होते तापमान के बीच इसका महत्व और बढ़ जाता है। ठंड के इस मौसम में लोगों को कंबल की ज़रूरत हमेशा महसूस होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में बुधवार को पूर्व विधायक एवं झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी की ओर से दलदली पंचायत क्षेत्र के महतोबांध गोबिंदपुर में बढ़ते ठंड के मद्देनजर सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। गोबिंदपुर के हरी मंडप में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के 110 से अधिक बुजुर्ग, विधवा व महिलाओं को कंबल भेंट की गई।

buzz4ai

इस दौरान कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। सभी ने इसके लिए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी का धन्यवाद दिया। इस मौके पर कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद की कोशिशें अभी आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगी। कहा कि हमारे थोड़े प्रयास से ठंड से ठिठुरते ग्रामीणों को अगर राहत मिल जाए तो इससे अधिक खुशी और सुकून की बात कुछ और नहीं हो सकती।

कंबल वितरण के दौरान मुख्य रूप से अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बिमल बैठा, विजय सोय, मंडल उपाध्यक्ष संभू कर्मकार, संजीव दास, सतीश प्रामाणिक, मोतीलाल प्रामाणिक, शंकर महतो समेत अन्य स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.