मोबाइल चलाने पर डांटा तो घर से निकला युवक, फिर घर पहुंची मौत की खबर

भोपाल: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक नाबालिक युवक की पेड़ पर लटकी लाश मिली है। युवक एक सप्ताह पहले पिता के मोबाईल ना चलाने की फटकार लगाने से नाराज़ होकर घर से भाग गया था। परिजनों के साथ पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच सोमवार के दिन चिरकुटागोंदी डेम के पास पेड़ पर एक शव मिलने की खबर मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी शिनाख्त गायब नाबालिक युवक पीयूष देशमुख के रुप में हुई। शव काफी सड़ चुका था। पुलिस ने पीयूष के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम कराया है।

buzz4ai

मामला छिंदवाड़ा के लोधीपुरा थाना क्षेत्र के पिपला नारायणवार का है। बताया जा रहा है कि पिता ने बेटे को मोबाइल चलाने को लेकर डांटा, इसलिए उसने खुदकुशी कर ली। दरअसल पिपला नारायणवार में रहने वाले 16 वर्षीय नाबालिक पीयूष देशमुख तीस दिसंबर को मोबाइल चलाते मिला तो पिता ने उसे फटकार लगा दी। इसके बाद पीयूष घर से भाग गया और फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की। पुलिस ने लापता पीयूष की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में टीम लगा दी। एक सप्ताह के बाद गायब पीयूष का शव चिरकुटागोंदी डेम के समीप पेड़ पर फंदे में झूलता हुआ मिला।

पीयूष अक्सर मोबाइल चलाता था, इसको लेकर उसके पिता बार-बार उसे समझाते थे। तीस दिसंबर को जब पीयूष फिर मोबाइल चलाते मिला तो पिता ने उसे फटकार लगा दी। पीयूष इससे पहले भी मोबाईल न मिलने पर अपने पैर में कुल्हाड़ी मार चुका है जबकि कई बार मोबाइल के लिए नाराज हो चुका था। इसको लेकर उसके पिता बार-बार उसे समझाते थे। तीस दिसंबर को जब पीयूष पुनः मोबाइल चलाते मिला तो पिता ने उसे फटकार लगा दी। लेकिन अबकी बार उसने अपनी जान ही दे दी।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.