युवती के जबड़े में मारी गोली, युवक ने होटल में बहाया खून

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक ने ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक युवती को होटल के कमरे में गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। गोली युवती के जबड़े में लगी है। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में कराया गया। वारदात कल्याणी-हरिसभा रोड स्थित मिठनपुरा थाना इलाके के एक होटल के कमरा नंबर 215 में मंगलवार रात को हुई। दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताकर होटल में कमरा बुक किया था।

buzz4ai

जानकारी के मुताबिक होटल के रजिस्टर में युवती का पता मालीघाट, जबकि युवक का केवल नाम इमरान अली लिखा गया है। गोली मारने के बाद आरोपी युवती को कमरे में ही छोड़कर फरार हो गया। होटल के कमरे में ही पिस्टल बेड पर पड़ी मिली, जिसके मैग्जीन में तीन गोलियां लोड थीं। एक खोखा फर्श पर पड़ा मिला।

युवक के भागने के बाद युवती किसी तरह कमरे से निकल कर ग्राउंड फ्लोर पर पहुंची और गिरकर बेहोश हो गई। उसे उठाकर होटल कर्मियों ने बैरिया स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती सिलीगुड़ी की रहने वाली है। वह मुजफ्फरपुर में रहकर ऑर्केस्ट्रा में करती है। अब तक युवती का कोई परिजन सामने नहीं आया है। जबड़े में गोली लगने के कारण वह कुछ बोल नहीं पा रही है। पुलिस ने एफएसएल जांच के लिए कमरा लॉक करवा दिया। युवती का मोबाइल जब्त कर कॉल एवं लोकेशन जांच की जा रही है।

मिठनपुरा थाना इलाके के होटल में पहुंचे युवक-युवती ने खुद को पति-पत्नी बताकर कमरा बुक कराया था। होटल के मैनेजर और स्टाफ ने कमरा बुक करने के लिए दोनों से किसी तरह का कोई आईडी नहीं लिया था। केवल रजिस्टर पर दोंनों का नाम लिखा गया था।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

Ranchi: झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में राज्य सरकार को चार लेबर कोड वापस लेने और अन्य 17 सूत्री मांगों को लेकर आयोजित होने वाली देशव्यापी हड़ताल का नोटिस दिया.