जमशेदपुर वूमेन्स यूनिवरसिटी के बिष्टुपुर कैम्पस में हुआ झारखण्ड बिगेस्ट फेस्ट का ऑडिशन

जमशेदपुर 09 जनवरी – सनराईज इवेन्ट मैनेजमेन्ट इंडिया के द्वारा डांस झारखण्ड डांस, वॉइस ऑफ झारखण्ड और मिसेज एंड मिस झारखण्ड का ऑडिशन 09 जनवरी को जमशेदपुर वूमेनस यूनिवर्सिटी के बिष्टुपुर कैम्पस में किया गया। जहां जमशेदपुर वूमेनस यूनिवर्सिटी की छात्राओं समेत अन्य काॅलेजो की भी कुल 210 छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर ऑडिशन दिया। जिसमें डांस में 70, मॉडलिंग में 52, सिंगिंग में 88 छात्राएं शामिल थी।
इस झारखण्ड बिगेस्ट फेस्ट का पहला ऑडिशन 26 नवंबर को यूनियन क्लब एल.सी. रोड़ धनबाद में, दूसरा ऑडिशन 3 दिसंबर को होटल द सैनेट नियर गुरुद्वारा स्टेशन रोड राँची में और तीसरा ऑडिशन 23 दिसंबर 2023 को माईकल जॉन ऑडिटोरियम बिष्टुपुर में किया गया। पर कार्यक्रम के प्रति लोगों विषेशकर छात्राओं की रूची और मांग को देखते हुए हमने इस कार्यक्रम के लिए एक विषेश आॅडिशन का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मॉडलिंग का जजमेंट सत्यदीप लहरी, डांस का जजमेंट राॅकी नाग और आनन्द, सिंगिग का जजमेंट गुरु शरण सिंह जी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले 20 जनवरी को टेल्को क्लब जमशेदपुर में होगा। ग्रैंड फिनाले में विशेष अतिथि के रूप में बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रीमती भाग्यश्री जी उपस्थित रहेंगी, जो की बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक है। इस झारखण्ड बिगेस्ट फेस्ट का टोटल प्राइज मनी दो लाख रूपये है।
कार्यक्रम में सनराईज इवेन्ट मेनेजमेन्ट इंडिया के सगीर, वकार शादानी, अमित शर्मा, वरुण, सत्यजीत सिंह, कुंदन, मनप्रित कौर, सजीत कुमार, अभिशेक आदि उपस्थित थे।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।