जमशेदपुर जुगसलाई विधानसभा विधायक माननीय मंगल कालिंदी के पहल के द्वारा आज परसुडीह डोमन सिंह कॉलोनी में एक गरीब बच्चे का इलाज हेतु जिनका नाम हीरो कुमार है इस बच्चे की मानसीक स्थिति सही नहीं थी जिनका आज रांची इलाज हेतु मान्य विधायक के द्वारा आज रांची भेजा गया इसमें मुख्य रूप से जे एम एम के रितेश घोषाल वंदना चटर्जी और सुशांत चटर्जी एवम स्थानीय पंचायत समिति सदस्य रोहिना पूर्ति ने मैं अपने पंचायत क्षेत्र में आने वाले बालक को इलाज हेतु भेजने में सहयोग किया पंचायत समिति रोहिना पूर्ति ने बताया कि इस बच्चे की मानसिक स्थिति सही नहीं थी और ईनकी आर्थिक स्थिति भी सही नहीं है जिनका इलाज सही से नहीं हो पा रहा था तब रोहिना पूर्ति ने माननीय विधायक मंगल कालिंदी से आग्रह किया कि इस बच्चे का इलाज कर दिया जाए तो विधायक ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए बच्चे को आज रांची इलाज हेतु भेजा एवं हर संभव मदद करने का आसवासन दिया।
