पूर्व आईपीएस के निशाने पर भाजपा नेता, लगा दिया गंभीर आरोप, क्या है मामला?

मुरादाबाद: आजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मुरादाबाद सिविल लाइंस पुलिस को भेजे गए अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने महिला बन कर एक्‍स पर अकाउंट खोला। कई महीनों तक स्वयं को एक कट्टर हिंदू महिला के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अनुचित टिप्पणियां कीं। कुछ महीने बाद अपने असल पुरुष रूप में प्रस्तुत कर दिया। सभी तथ्यों के सार्वजनिक हो जाने पर उन्होंने अचानक अकाउंट डिलीट कर दिया। यह गंभीर मामला है। पूर्व आईपीएस ने कहा कि उनके अकाउंट के पुराने ट्वीट अभी भी हैं। वे पुरुष की जगह महिला के रूप में स्वयं को दर्शाते हुए लगातार ट्वीट कर रहे थे।

buzz4ai

उन्होंने कहा यह सारे तथ्य गंभीर अपराधिकृत कृत्य को दर्शाते हैं। जिसमें एक पुरुष द्वारा स्वयं को गलत और फर्जी ढंग से महिला के रूप में लोगों के सामने स्वयं को प्रस्तुत करने, लोगों से महिला के रूप में संवाद करने और इसी क्रम में अनुचित, आपत्तिजनक और उन्मादपूर्ण टिप्पणियां करने के आरोप हैं। उधर आरोप पर उक्त नेता ने कहा की आरोप औचित्यहीन हैं। मेरे नाम का फर्जी ढंग से दुरुपयोग किया जा रहा है। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस आरपी शर्मा ने बताया कि शिकायत आने पर जांच की जाएगी।

उधर, वाराणसी में रविवार रात नये साल की पार्टी के दौरान अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में अमिताभ ठाकुर ने लॉन की जमीन को लेकर सवाल उठाये हैं। उन्‍होंने कहा है कि सील किए गए विद्या वाटिका लॉन में प्रशासन की मिलीभगत से लगातार पार्टी होती रही है। मुख्य सचिव को भेजी शिकायत में कहा कि ट्रस्ट की जमीन होने के कारण लॉन विगत 10 वर्षों से सील है। उसके बाद भी प्रशासन की मिलीभगत से पीछे का रास्ता खोलकर आए दिन लॉन में पार्टियां हो रही हैं। जांच करा कर लॉन के मालिक तथा प्रशासन के संबंधित अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This