पटना में रफ्तार के रसिकों ने बखरी के होनहार छात्र को कुचल कर मार डाला

राज्य की राजधानी पटना में रफ्तार के रोमांच में बखरी के एक होनहार छात्र कवि को स्कार्पियो से रौंदकर मार डाला गया। जघन्य वारदात को सरेआम दिन दहाड़े अंजाम देने बाद आरोपी गाड़ी लेकर भाग गए। घटना को पटना के प्रसिद्ध एनएन कॉलेज कैम्पस में अंजाम दिया गया है, जहां कैम्पस में ही थाना भी अवस्थित है।

buzz4ai

17 वर्षीय कवि बखरी नगर के मालगोदाम रोड निवासी धर्मवीर साह का पुत्र था। घटना 28 तारीख की है। वह ए एन कॉलेज, पटना में इंटर की पहली पाली की परीक्षा देकर अपने एक दोस्त के साथ साइंस ब्लॉक के पास बैठा था । उसी समय ब्लैक कलर की एक स्कार्पियो पर सवार कुछ मनचले किस्म के युवक गाड़ी को कैम्पस में तेज रफ़्तार से दौड़ा रहे थे। स्कॉर्पियो ने कवि व उसके दोस्त को पहले ठोकर मारी । दोनों गिर पड़े तो आसपास के लोगों ने शोर मचाया। फिर भागने के क्रम में उन्होंने दोनों को बेरहमीपूर्वक कुचल दिया व भाग गए। कवि ने खुद पटना पुलिस को ऐसा बयान दिया । अस्पताल में चार दिनों तक मौत को मात देने के लिए संघर्ष कर रहे कवि ने एक जनवरी की दोपहर दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों कोहराम मचा है।
इस निर्मम हत्या की जितनी भतर्सना की जाए कम है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो तथा उन्हें कठोर से कठोर सजा मिले। इस पीड़ा की घड़ी में ईश्वर कवि के परिजनों को संबल प्रदान करें।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This