शराब पीने का विरोध करने पर युवकों ने हरियाणा युवक को मरी गोली

लखीमपुर खीरी। सेठ घाट रोड पर शराब पीने का विरोध करने पर नशे में धुत युवकों ने हरियाणा के कैथल के गांव सिरटा निवासी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक नामजद समेत तीन आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

buzz4ai

कैथल सदर थाना के गांव सिरटा निवासी बलराम पुत्र रंजीत (43) शहर में सेठ घाट रोड पर बन रहे पंप पर काम करने आया था। बताया जा रहा है कि बलराम पंप के पास ही रहता था। मंगलवार की देर रात तीन युवक शराब की बोतल लेकर पंप के पास बैठकर शराब पीने लगे। बलराम ने उन्हें शराब पीने से रोका तो युवकों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने से उसकी मौत हो गई। हत्या की सूचना मिली तो रात करीब 11: 30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में एक नामजद समेत तीन आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। नामजद आरोपी का नाम शिवम है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This