बीते कई दिनों से गुरुद्वारा मेन रोड जेम्को
बस्ती में पाइप फट जाने से बस्ती वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था और बहुत ही पानी रोजाना सुबह – शाम बर्बाद होता था। बस्ती वासियों ने इसकी सूचना करनदीप सिंह को दी। इसकी सूचना मिलते ही मैंने जुस्को के अधिकारियों को सूचित किया और जल्द से जल्द काम करवाने का निर्देश दिया। जो आज काम प्रोग्रेस में है। और मौके पर उपस्थित करनदीप सिंह, संजय सिंह, रासमुनी देवी, शुभम कुमार।