DSSSB : सहायक नर्सरी शिक्षक के 1455 पदों के लिए निकली वेकेंसी

दिल्ली सबऑर्डिनेट स्टाफ सलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने देश की राजधानी के सरकारी स्कूलों में नर्सरी टीचर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत सहायक नर्सरी शिक्षक के कुल 1455 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी 2024 से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की लास्ट डेट 7 फरवरी है। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए भी उम्मीदवारों के पास 7 फरवरी तक का ही समय होगा।

buzz4ai

ये है शैक्षणिक योग्यता

आवेदनकर्ताओं के पास ग्रेजुएशन और डीएलएड डिप्लोमा होना जरूरी है। हालांकि अभी दिल्ली सबऑर्डिनेट स्टाफ सलेक्शन बोर्ड की ओर से इस वेकेंसी के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हुआ है। विस्तृत अधिसूचना में भर्ती के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

ये है आयु सीमाDSSSB की तरफ से होने वाली भर्ती प्रक्रिया के आधार पर उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान किए जाने का प्रावधान है जिसे आधिकारिक नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क

DSSSB में असिस्टेंट टीचर के पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया के तहत अनारक्षित, पिछड़ा, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भुगतान करना पड़ेगा। एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा। बता दें आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।

इतनी होगी सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को बैंड 2 के तहत सैलरी मिलेगी। इसमें बेसिक सैलरी 35000 से 55000 रुपए तक होती है। इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा।

ऐसे करें एप्लाई

– आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइटdsssb.delhi.gov.inपर जाएं।
– होम पेज पर आवेदन के लिए उपलब्ध हुए लिंक पर क्लिक करें।
– रजिस्ट्रेशन करें और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
– आवेदन होने के बाद उसका प्रिंट जरूर ले लें।

नोट- खबरों की अपडेट के लिए जनता से रिश्ता पर बने रहे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This