बाल भारती विधालय काशीडीह गोलकटा के 150 विधार्थियों को विद्यालय प्रबंधक के द्वारा डायरेक्टर गनौरी प्रसाद के नेतृत्व में चिड़ियाघर की सैर करने के साथ-साथ जुबली पार्क घुमाया गया । पार्क घूमने के बाद पार्क डिमना डैम के पास पिकनिक मनाकर मनोरंजन के साथ ज्ञान प्राप्त किया। समाजसेवी सह भाजपा के नेता विकास सिंह ने भी बच्चों के साथ चिड़ियाघर एवं जुबली पार्क घूम कर बच्चों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया। डायरेक्टर श्गनौरी प्रसाद ने विकास सिंह का आभार व्यक्त किया। बल भारती विद्यालय में वैसे बच्चे पढ़ते हैं जिनके पिता एवं माताजी दिहाड़ी मजदूरी में काम किया करते हैं बच्चों ने केवल चिड़ियाघर और जुबली पार्क का नाम सुना था वहां जाने का वह सपने में भी नहीं सो सकते थे वैसे सपने को पूरा करने का काम डायरेक्टर गनौरी प्रसाद एवं भाजपा नेता विकास सिंह ने किया । कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
शिक्षक विष्णु, पुष्पा, उर्मिला, रूपा, दीपिका, सुगीता, रेखा, गुड्डी एवं मिस गीता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।