किसान से बाइक सवारों ने सात लाख लूटे

नानकमत्ता। बैंक से नकदी निकालकर घर लौट रहे एक किसान से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने सात हजार रुपये छीन लिए और फरार हो गए। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

buzz4ai

कैराना गांव निवासी मन्नू सिंह राणा गुरुवार को सितारगंज स्थित अपने बैंक खाते से करीब सात लाख रुपये निकालकर घर लौटे। जैसे ही मन्नू सिंह राणा सिंसईखेड़ा-कैलास पुल पर पहुंचे, मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उनसे सात लाख रुपये लूट लिए और भाग गए। पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उन्हें घेर लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल दोनों लुटेरों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This