दिवाली और छठ के बाद अब क्रिसमस के लिए ट्रेनों में बुकिंग तेज

रांची। दिवाली और छठ के बाद अब ट्रेनों में क्रिसमस डे के लिए बुकिंग चालू हो चुकी है. बता दें, यह क्रिसमस डे ईसाइयों के लिए काफी महत्वपूर्ण पर्व होता हैं, जो की हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. हालांकि हमारे भारत देश में हर पर्व हर समुदाय के लोग बड़े ही हर्षो-उल्लास के साथ मानते है. अब इस पर्व को लेकर अब ट्रेन में बुकिंग का सिलसिला काफी तेज देखा गया है. जिसे देखते हुए ट्रेनों में अब एक्‍स्‍ट्रा कोच जोड़े जा रहे है.

buzz4ai

पर्यटन स्थलों पर जाने वाली ट्रेनों की बुकिंग साफ बता रहे हैं कि क्रिसमस से पहले यात्रियों की फौज उमड़ने वाली है. जिन्हें सर्दियों में समुद्र तट पसंद हैं, उन्होंने पुरी की प्लानिंग की है. इधर, धनबाद से भुवनेश्वर के बीच सफर तय करने ट्रेन में 22 दिसंबर से ही वेटिंग लिस्ट है. वहीं बात करने गोमो से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की तो इस में थर्ड एसी (Third AC) का टिकट पाने के लिए लोगों को काफी जदों-जहद करना पड़ रहा है.

आपको जानकारी दें की, धनबाद से पुरी (puri) के लिए सीधी ट्रेन नहीं होने की वजह से यात्री हावड़ा से पुरी तक भी सफर करते है. इस वक्त सफर को खासपल बनाने का सबसे बड़ा माध्यम वंदे भारत एक्सप्रेस है. इस ट्रेन में 22 दिसंबर से बुकिंग फुल है. 22 दिसंबर को वेटिंग लिस्ट 190, 23 दिसंबर को 369 और 24 दिसंबर को 290 तक पहुंच गई है.क्रिसमस के दौरान दिल्ली, मुंबई और राजस्थान की और जाने वाली ट्रेनें भी भर गई है. 23 दिसंबर को मुंबई मेल के थर्ड एंव सेकेंड एसी (second AC) में भी कोई सीट उपलब्ध नहीं है. 22 तारीख के लिए भी सभी कैटेगरी में काफी लंबी वेटिंग सूचि है. 22 दिसंबर को हावड़ा और सियालदह राजधानी में जगह नहीं है. वहीं, सियालदह-बीकानेर दुरंतो 21 दिसंबर में भी बुकिंग फुल हो चुकी है. राजस्थान की तरफ जाने वाली भी कई सारी ट्रेन में भी नों रूम.

बता दें, दिसंबर में भारत के तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराने के लिए चलेगी भारत गौरव ट्रेन. भागलपुर से गुजरने वाली इस ट्रेन में धनबाद, बोकारो व रांची के पैसेंजर भी टिकट बुक कर सकते है. 11 रात और 12 दिन के टूर पैकेज में तिरुवनंतपुरम में तिरूपति, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, पद्मनाभस्वामी मंदिर की यात्रा शामिल है. स्लीपर क्लास (Sleeper Class) के लिए पैकेज 22,750 रुपये. वहीं, थर्ड एसी स्टैंडर्ड के लिए 36,100 रुपये और थर्ड एसी कम्फर्ट के लिए 39,500 रुपये पर यात्री है. यात्रा 11 दिसंबर को शुरू होगी और 22 दिसंबर को खत्म होगी. आईआरसीटीसी (IRCTC) के अधिकारी ने बताया कि धनबाद और बोकारो के साथ-साथ कुल्टी, जामताड़ा से भी सफर करने वाले लोग टिकट बुक कर सकते है.

नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस- 23 और 24 दिसंबर को थर्ड एसी में कोई सीट उपलब्ध नहीं है. वहीं स्लीपर, इकोनॉमी और सेकंड एसी में लंबी वेटिंग लिस्ट. आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस – धनबाद से 22 और 24 दिसंबर को स्लीपर से सेकेंड एसी तक वेटिंग लिस्ट. भुवनेश्वर – थर्ड एसी में 22 और 23 दिसंबर को आरएसी (RAC), 24 को सिर्फ 54 सीटें, सेकेंड एसी में 22 को वेटिंग लिस्ट, 23 को आरएसी और 24 को सिर्फ एक सीट खाली है. स्लीपर में 250 से अधिक सीटें खाली है.

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.