मिर्गी मरीज की मिली लाश

जगदलपुर। शहर के नयापारा में मंगलवार की सुबह सडक़ किनारे एक युवक का शव देखा गया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों की तलाश के लिए उसकी फोटो को वाट्सऐप ग्रुप में शेयर किया। दो घंटे के बाद परिजन मिल गए, जहां उन्होंने पीएम करवाने से मना कर दिया और लाश लेकर घर चले गए।

buzz4ai

कोतवाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे एक युवक का शव सडक़ किनारे नाली में औधे मुंह देखे जाने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद युवक मॉर्निंग वॉक पर निकला होगा, जिसके बाद अचानक से गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस को युवक के पास से कोई भी पहचान का दस्तावेज नहीं मिला है, जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई। मृतक की फोटो को वाट्सऐप ग्रुप में शेयर कर दिया गया है, जिससे कि अगर कोई भी मृतक को पहचानता होगा तो इसकी जानकारी कोतवाली थाना में दिए जाने की बात कही गई है। मृतक के पहचान में पुलिस जुटी हुई थी, कि करीब 2 घंटे के बाद वाट्सऐप ग्रुप देखने के बाद मृतक के परिजन थाने पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक की पहचान राहुल स्वामी पिता सेमुयल स्वामी के रूप में की।

परिजनों ने बताया कि युवक को मिर्गी की बीमारी होने के कारण लगातार बीच-बीच में उसे झटके आते रहते थे, वहीं मृतक के परिजनों ने पीएम करने से मना करते हुए शव अपने साथ ले गए।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.